Coronavirus cases are increasing in the country. The number of corona-infected has crossed 27,000 .... More than 800 patients have died so far. After the Tabligi Jamaat program held in Delhi last month, Corona cases were rapidly exposed. Hundreds of people associated with the Jamaat were found to be corona infected. He was quarantined and treated. Some of them are now cured and now they are donating their blood plasma to save the lives of other patients.
देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,000 के पार हो गई है.... अब तक 800 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते महीने दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद कोरोना के मामले तेजी से सामने आए थे. जमात से जुड़े सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनको क्वारंटाइन कर इलाज किया गया. उनमें से कुछ अब ठीक हो चुके हैं और अब वो दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए अपना ब्लड प्लाज्मा दान कर रहे हैं.
#Coronavirus #TablighiJamaat #BloodPlasma