सिंधिया समर्थक नेता, पूर्व मंत्री व पूर्व ग्वालियर विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह का कल एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो पुलिसकर्मियों से बद्दतमीजी करते दिख रहा था। जिसके बाद पूर्व मंत्री की किरकिरी हुई थी, मप्र कांग्रेस ने भी जुबानी हमला बोला था। आज श्रम दिवस के दिन पूर्व मंत्री ने बेटे का अहंकार दूर करने का नायाब तरीका निकाला, तोमर ने बेटे से शौचालय की सफाई करवाई व इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये लिखा कि - हम साधारण परिवार के लोग हैं। मेरा उद्देश्य जनता की सेवा करना है। मेरे माता पिता और बड़े भाई ने भी सेवा का ही मूल मंत्र मुझे दिया है लेकिन मैंने कल जो देखा, उससे मुझे महसूस हुआ कि मेरे बेटे के अंदर अहंकार आ गया है जिसे खत्म करना जरूरी है क्योंकि ये उसके भविष्य के लिए जरूरी है। इसलिए मैंने उसकी सहमति से श्रम दिवस के मौके पर बेटे के साथ शौचालय की सफाई करवाई। पूर्व मंत्री ने पत्नी के साथ बेटे के कृत्य पर माफी मांगी। उल्लेखनीय है की तोमर सादे जीवन के लिये जाने जाते है, मन्त्री रहते हुए भी उन्होंने कई बार ऐसे सार्वजनिक स्थलों आदि की सफाई की थी। इससे पहले तोमर ने अपने बेटे से वीडियो जारी कर पुलिस, प्रशासन, जनता से माफी मंगवाई थी तथा निर्धारित चालान भरा था। पूर्व मंत्री के इस कदम की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।