महेवा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धौरका गांव में घटिया मेटेरियल से किया जा रहा है शौचालय का निर्माण। आपको बता दें सरकार की तरफ से शौचालय के निर्माण के लिए 12 हजार रुपये के लगभग शौचालय के निर्माण के लिए भेजे जाते हैं, लेकिन ग्राम प्रधान फिर भी घटिया मेटेरियल के निर्माण से शौचालय को खड़ा कर रहे हैं। जिसकी वजह से शौचालय की बिल्डिंग आए दिन क्षतिग्रस्त होती नजर आती है। तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरीके से एक आदमी है जो कि ईटों को मिलाकर यह बताना चाह रहा है कि ईद कितनी खटिया मेटेरियल की लगाई जा रही है लेकिन प्रशासन आखिर इस तरफ का ध्यान देगा।