मंदसौर। राशन वित्तरण केंद्रों पर घटिया गेंहु ओर चना वित्तरण मामले को लेकर ब्लाक कांन्ग्रेस धुँधड़का सीएम शिवराजसिह चौहान को अवगत करवाने कयामपुर जा रहे थे कि बिलांत्री टोल पर ही तहसीलदार मुकेश सोनी ओर सीतामऊ पुलिस ने रोक दिया। ज्ञापन लेकर चलता कर दिया कांग्रेसियो को वैसे कांन्ग्रेस भी फार्मेटि अदायगी करने गए थी क्योंकि कोई खास संख्याबल नही था साथ।