लखीमपुर खीरी। जिला मुख्यालय पर होने वाले सपा के प्रदर्शन को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली थी। पुलिस ने धरना प्रदर्शन को नाकाम बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। औरंगाबाद पुलिस चौकी प्रभारी नितीश भारद्वाज द्वारा लखीमपुर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को ज़बरदस्ती रोक लिया गया। पुलिस ने नवाब कल्बे हसन, मंजू राज यादव, विवेक यादव, क़ैसर अहमद, सुनील अर्कवंशी, अनीस ग़ाज़ी, रियाजुद्दीन सहित काफी किसान और सपा नेताओं को पूरे दिन पुलिस चौकी पर हिरासत में लेकर बैठाले रखा। सपा नेताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताए होते हुए पुलिस पर तानाशाही का भी आरोप लगाया है।