टिड्डी दल का मूवमेंट गांधीसागर पठार के प्रेमपुरिया गांव में संभावित होने की सूचना आज प्रातः ही सिंगोली से प्राप्त हुई थी। जिस पर तहसील के समस्त पटवारियों ने एक्टिव होकर ग्रामीणों को टिड्डी दल से निपटने का तरीका बताया। आज 10 बजे के करीब टिड्डी दल ग्राम सुजानपुरा उतरा था, तैयारी पूरी होने से ग्रामीणों की मदद से उसे 10 मिनट में ही उड़ा दिया गया। 3 झुंडों में से 2 रामपुरा नीमच की ओर उड़े। जबकि एक कंवला गांव तरफ गया, जो कि कंवला में उतरा। वहां से उड़ाया तो बाबुलदा में उतरा। वहां से भी उड़ा दिया गया है। फ़िलहाल कुंटलखेड़ी ग्राम में मूवमेंट की सूचना है। वहां भी ग्रामीणों की मदद से उड़ाने के प्रयास जारी हैं। टिड्डी दल को कुंटलखेड़ी से भी उड़ा दिया गया है। ये एक झुंड 2 भागों में बंट गया है। जिसमें एक झुंड राजस्थान के सरकनिया गांव की ओर जबकि दूसरा *गरोठ तहसील के बर्रामा की ओर निकला है।