बीते 13 दिनों से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना अपने अपनी बातों पर अड़ी हुई है. एक तरफ जहां शिवसेना ढ़ाई-ढ़ाई साल के सीएम फॉर्मुले पर अड़ी हुई है. वहीं बीजेपी शिवसेना को सीएम पद को छोड़ बाकी मंत्रालय देने पर अड़ी है. शिवसेना नेता संजय राऊत ने जहां बीजेपी पर हमला बोल दिया है, तो वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि सीएम बीजेपी का ही बनेगा.