महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति की तस्वीर एक घंटे में फिर से बदल गई है. राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सरकार में शामिल होने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कहने पर देवेंद्र फडणवीस राजी हुए हैं. पहले जिस जगह शपथ ग्रहण होना था वहां दो कुर्सी लगाई गई थी, लेकिन देवेंद्र फडणवीस के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार में उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) बनने के लिए राजी होने के बाद पोडियम पर तीसरी कुर्सी लगाई गई है. इसके कुछ देर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र और उसके लोगों के हित में सरकार में शामिल होने का फैसला किया है. यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा और सेवा का प्रतीक है. इसके लिए मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं. देखिए Abp News के खास शो Bharat ki Baat के वीडियो रिपोर्ट में.