तीस हजारी कोर्ट बवाल के बाद आज दिल्ली मुख्यालय के बाहर दिल्ली पुलिसकर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. पुलिसवालों के साथ हुई मारपीट पर परिजनों ने भी इंडिया गेट पर कैंडल मार्च किया. वहीं ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने भी पुलिसवालों की मांगों को मानते हुए दिल्ली पुलिसकर्मियों से धरना प्रदर्शन खत्म करने को कहा. हाई कोर्ट और बार काउंसिल से मिले आश्वासन के बाद पुलिसकर्मियों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया.