चारा घोटाले और CBI vs CBI कांड से चर्चित IPS Rakesh Asthana बने Delhi Police के नये कमिश्नर

Jansatta 2021-07-28

Views 3.1K

Delhi Police Commissioner IPS Rakesh Asthana: रिटायरमेंट से तीन दिन पहले गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना (IPS Rakesh Asthana) को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले बतौर सीबीआई डायरेक्टर राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर सीजेआई ने अपना वीटो कर दिया था, जिसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अस्थाना को दिल्ली पुलिस चीफ के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है...अस्थाना की चारा घोटाले में जांच के बदौलत की राजद संस्थापक लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को सजा हुई। इसके अलावा सीबीआई में रहते हुए तत्कालीन डायरेक्टर आलोक वर्मा (Alok Verma) के साथ राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) का विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा...जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में डालते हैं एक नजर दिल्ली पुलिस के नये चीफ के करियर पर...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS