Corona continues to wreak havoc in the capital Delhi .... A 54-year-old assistant sub-inspector of Delhi, who is fighting on the front foot against the corona virus epidemic, has died due to Kovid-19. With this, this is the third case of death in Delhi Police from this infection. According to information, ASI was posted in Vikram Sultanpuri police station. He had his corona test on 28 May and the report came out positive on 29 May. Since then, he was hospitalized. Earlier on Saturday, ASI Sheshmani Pandey died, while constable Amit died due to the same virus.
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है....कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रही दिल्ली के 54 साल के एक असिटेंट सबइंस्पेक्टर की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है. इसके साथ ही इस संक्रमण से दिल्ली पुलिस में मौत का ये तीसरा मामला है. जानकारी के मुताबिक ASI विक्रम सुल्तानपुरी थाने में तैनात थे. 28 मई को उनका कोरोना टेस्ट हुआ था और 29 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से ही वो अस्पताल में भर्ती थे. इससे पहले शनिवार को ASI शेशमणि पांडेय की मौत हुई थी, वहीं कॉन्सेटबल अमित की मौत भी इसी वायरस के कारण हुई थी.
#Coronavirus #DelhiPolice