सहारनपुर में मौसम ने ली करवट, 2 दिन से हो रही बारिश के कारण किसानों के गेहूं की फसल को भारी नुकसान, बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी,अचानक आयी तेज बारिश ने बिगड़ा किसानों का खेल।सहारनपुर में 2 दिन से हो रही बारिश के चलते खेतो में खड़ी व कटी पड़ी गेंहू की फसल को लेकर किसानों की काम करने की रफ्तार पर ब्रेक लग गया, जिसके चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है, क्योंकि यही गेहूं की फसल से किसान अपना गुजारा करते हैं, मगर बारिश ने उनके खेतों की फसल को भिगोया नहीं बल्कि किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है, यह वही किसान है जिसको देश का अन्नदाता कहा जाता है ,अब देखने वाले बात होगी की बारिश से गेहूं की फसल का जो नुकसान हुआ है उसमें सरकार किसानों की क्या सहायता करती है,- किसानों का कहना है कि हमने फसल काटकर तैयार कर रखी थी मगर 2 दिन से हो रही बारिश से हमारे सारी फसल भीग गई है, जिसकी वजह से गेहूं का दाना भी काला पड़ जाएगा और हमारे खाने का साधन भी कुछ नहीं रहेगा, किसानों का यह भी कहना है कि अब हम और हमारे बच्चे क्या खाएंगे और जिन मजदूरों से गेहूं कटाए थे वह भी क्या खाएंगे, दूसरे किसान का कहना है कि अब हमारे पास कुछ खाने का साधन नहीं रहा जिससे कि हम भूखे मरेंगे, किसानों का यह भी कहना है कि लोग डाउन में मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं जो गेहूं कटवाए हैं वह भी खराब हो गए हैं जिसके चलते गेहूं कटवाने के लिए मजदूरों को ज्यादा कटाई देनी पड़ रही है।