मंदसौर जिले के सुवासरा क्षेत्र में पानी की मौसम की करवट बदलने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई हैं। क्षेत्र में किसानों द्वारा मशीनों सहित मजदूर लगाकर अपने फैसले को जल्दी-जल्दी समेटने में लगे हुए हैं। वैसे ही पीला मोजेक रोग व अफलन के कारण फसलों के नुकसान थे। वहीं वर्तमान में पानी के मौसम के बदलने के कारण किसानों की चिंता और बढ़ गई है।