इंदौर ने कोरोना के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रशासन के दावों की हवा निकाल दी। उन्होंने कहा कि शहर में स्थिति अच्छी नहीं है। सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने सीएम शिवराज से भी चर्चा की है। गंभीर समस्या के लिए सभी को टाइट करना जरूरी है।