Hima Das said meeting with Sachin Tendulkar was the best moment of her life | वनइंडिया हिंदी

Views 335

Hima Das said Sachin Tendulkar is her role model and meeting the cricket icon was the best moment of her life.I still remember talking to him. When I saw him, I ended up crying. It was the best moment for me.

हिमा ने भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ इंस्टाग्राम पर चैट की। इस चैट में उन्होंने कई बातों पर चर्चा की और साथ ही यह भी बताया कि जब वह पहली बार अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर से मिली तो उनकी प्रतिक्रिया क्या था।हिमा ने बताया, "मुझे आज भी याद है कि उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था। मैंने जब उन्हें देखा तो मैं रोने लगी थी। इसके बाद सर ने मुझे चुप कराया। यह मेरे लिए शानदार लम्हा था।

#HimaDas #SachinTendulkar #SureshRaina

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS