India batsman Suresh Raina, who was part of the 2011 World Cup-winning team, says that Tendulkar’s calmness was the reason behind India winning the trophy.Tendulkar finished as the 2nd-highest run scorer in the tournament with 482 runs in 9 games at an average of 53.55 and a striek rate of 91.98.
2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत एक बार फिर से विश्व विजेता बना। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में मात देकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। इस वर्ल्ड कप जीत में महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों का अहम योगदान रहा था। लेकिन अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना का कहना है कि हम 2011 वाला वर्ल्ड कप एक खिलाड़ी की वजह से जीत पाए और वो खिलाड़ी हैं- सचिन तेंदुलकर।
#SureshRaina #SachinTendulkar #2011WorldCup