आज झांसी में लॉक डाउन के दूसरे चरण के 12वे दिन एक 16 वर्षीय युवक दिल्ली से पैदल चलकर झांसी से होता हुआ अपने राज, झारखंड जा रहा है। इस लड़के का कहना है कि मैं दिल्ली में एक होटल में काम करता था। लॉक डाउन होने से दिल्ली में होटल वगैरह सारे बंद है, तो मालिक ने कहा यहां से जाओ, जहां जाना वहां जाओ, तो लड़का दिल्ली से पैदल चलकर अपने घर के लिए रवाना हुआ।