छोटी सी उम्र में कानपुर की संजना कश्यप ने Hopkido Boxing National Championship 2019 में दुनिया के बड़े-बड़े लड़कियों को हराकर देश के लिए गोल्ड जीता है. संघर्षों के बाद भी पिता ने अपने बेटी को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. संजना के पिता फलों का ठेला लगाते हैं लेकिन चाहते हैं कि उनकी बेटी देश के लिए और मेडल लेकर आए. देखिए ये Video