VIDEO: दर्शकों के बीच टोपी बुनता दिखा गोल्ड मेडल जीत चुका ये खिलाड़ी, पदक के लिए भी बुना कवर

Views 54

टोक्यो, अगस्त 02: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके ब्रिटिश एथलीट टॉम डेले इस दिनों एक नई वजह से सुर्खियों में हैं। आमतौर पर टॉम डेले कई तरह की टोपियाँ पहनते हैं। उनमें से कुछ को वह खुद बुनते हैं। 27 वर्षीय टॉम डेले ब्रिटेन के सबसे अधिक पहचाने जाने वाले एथलीटों में से एक है। वह एक एलजीबीटीक्यू आइकन और एक ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं, लेकिन इसके इतर वे बुनाई में भी उस्ताद हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS