जयपुर में चल रही राज्य स्तरीय पैरा गेम्स प्रतियोगिता में खेल रहे हरेक खिलाड़ी की यूं तो अपनी खासियत हैं, लेकिन यहां खेल रहे करीब साढे पांच सौ खिलाड़ियों में से मौला परिवार के भाई अजीबुर रहमान और उनकी बहन सूफिया रहमान मुल्ला अपनी खास उपलब्धियों से नई पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बने हैं. मौला परिवार के ये बच्चे मूलत: बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते है, लेकिन ये अब जोधपुर मे बस गए हैं. ये दोनो भाई बहन ठीक से सुन नहीं सकते हैं और ना ही बोल पाते हैं. जन्म से ही उनके लिए पैरों पर खड़ा होना भी बेहद मुश्किल सा हैं, लेकिन तैराकी में इनकी उपलब्धियां ऐसी कि अच्छा-अच्छा भी ताज्जुब करने लग जाए.