ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट खेल गांव में कॉ़मनवेल्थ गेम्स 2018 की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है. ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज तीसरे दिन भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. पहले दिन भारत की मीराबाई चानू ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला. जबकि दूसरी दिन वेटलिफ्टिंग में संगीता चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया. इसके दीपक लाठेर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है. गोल्ड कोस्ट में अबतक भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खेल के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही भारत के गोल्ड की संख्या तीन हो गई है, वहीं एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल सहित भारत के खाते में अब तक कुल पांच मेडल हो गए हैं. उन्होंने कुल 317 किलोग्राम वजन उठाया जिसमें उन्होंने स्नैच में 144 और क्लीन एंड जर्क में 173 किलोग्राम का वजन उठाया और सोना अपने नाम कर लिया. यह लगातार तीसरा दिन है जब किसी वेटलिफ्टर ने भारत के लिए सोना जीता हो. इसके साथ ही भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. ऐसे में भारतीय एथलीटों से उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं.