जनपद शामली कलेक्टेरेट मे जिलाधिकारी जसजीत कोर ओर एसपी विनीत जायसवाल जी के साथ कलेक्टेरेट सभागार में एक मीटिंग हुईं जिसमें आने वाले पाक महीने रमजान शरीफ़ को लेकर कुछ अहम् ओर जरूरी बातों को शामली जिलाधिकारी और कप्तान को अवगत कराया इस दौरान हाजी जहूर हसन, जमा मस्जिद शाही इमाम मोलाना शौकीन,मुफ्ती ज़ाकिर,मोलाना आकिल,आसमोहममद पत्रकार शाह टाइम्स,झिनझाना चेयरमैन नोशाद कुरैशी, ओर आप का भाई आसिफ मन्सूरी के साथ गणमान्य लोग मोज़ूद रहे।