चौरीभदोही- चौरी में दुर्गा पूजा, नवरात्र पर्व, दिपावली,वरावफात, के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग एवं कोविड 19 गाइड लाइन के अनुसार संपन्न कराने को लेकर एक बैंठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी अखिलेश्वर यादव व चौकी प्रभारी प्रवीण शेखर ओझा ने सनुक्त रूप में कहा कि कोविडन19 के गाइड लाइन का पालन करें। जिलाधिकारी के आदेश से ही कोई जुलुस निकाला जा सकता है। रामलीला व दुर्गा पूजा के लिए जिलाधिकारी महोदय से अनुमति लेना पड़ेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर दुर्गा पूजा का पंडाल नहीं लगाया जाएगा उसके लिए अलग से जिलाधिकारी महोदय का अनुमति पत्र लाना आवश्यक होगा। प्रत्येक पंडालों में सैनिटाइजर मास्क इसके साथ साथ कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था भी होना चाहिए। सांप्रदायिक सदभाव की बैंठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि यह चौरी क्षेत्र के गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा बरकरार रखें और यह मिसाल है कि चौरी एवं आसपास के क्षेत्र में जो गंगा जमुनी तहजीब है वह पूरे भदोही जिले में अपना एक अलग रखता है।