जनपद शामली के कस्बा कैराना में मंगलवार को होली के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आमजनों से सलाह लेकर शांति व्यवस्था के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। दिल्ली व अलीगढ़ में हुए बवाल के मद्देनजर भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई हैं। परिसर में क्षेत्र के सभी लोगों के साथ सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। सीओ ने कहा कि दिल्ली व अलीगढ़ में पथराव व आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने सभी से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की हैं। सीओ ने सभी से कहा कि सभी अपने गांव व मोहल्लों में लोगों को समझाएं। पुलिस प्रशासन व सभी आमजनों की यहीं मंशा हैं कि माहौल पूरी तरह शांत रहें। अगर कहीं कोई भी घटना होती हैं, तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।