रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने लाखों लोगों को संबोधित करते हुए नागरिकता कानून पर मचे बवाल और दिल्ली पुलिस पर हमलों को लेकर अपनी बात कही. मोदी ने कहा कि पुलिस न धर्म देखती है और न ही जाति पूछती है. पुलिस को न दिन दिखता है और न ही रात. वो जनता की मदद के लिए हमेशा खड़ी रहती है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद 33 हजार पुलिसवालों ने शांति कायम करने के लिए शहादत दी. यह कोई छोटा आंकड़ा नहीं है. इस दौरान पीएम मोदी ने शहीदों अमर रहो के नारे भी लगवाए. लोगों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.