After the violence of miscreants in Delhi, there is tense peace in most areas today for the fourth day. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi's first statement on Delhi violence has come. M Modi tweeted after taking stock of the situation in Delhi and said that the police and other agencies are working to normalize the situation. PM Narendra Modi tweeted, appealing for peace and unity.
दिल्ली में उपद्रवियों की हिंसा के बाद आज चौथे दिन अधिकतर इलाकों में तनावपूर्ण शांति है.. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली हिंसा पर पहला बयान आया है. एम मोदी ने दिल्ली की स्थिति का जायजा लेने के बाद ट्वीट किया और कहा कि पुलिस और दूसरी एजेंसियां स्थिति को समान्य बनाने के लिए काम कर रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने शांति और एकता की अपील करते हुए ट्वीट किया.
#DelhiViolence #NarendraModi #oneindiahindi