Former India opener and BJP MP Gautam Gambhir has cremated his maid, The body could not be transported to Odisha due to the lockdown implemented due to Corona virus epidemic. BJP's Lok Sabha MP Gambhir paid tribute to Saraswati Patra.
भारत की वर्ल्ड कप जीत के सूत्रधारों में रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी घरेलू सहायिका का अंतिम संस्कार खुद किया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते सहायिका का पार्थिव शरीर ओडिशा नहीं पहुंचाया जा सका। भाजपा के लोकसभा सांसद गंभीर ने ट्विटर पर अपने घर में काम करने वाली सरस्वती पात्रा को श्रृद्धांजलि दी।
#GautamGambhir #GautamGambhirMaid #SaraswatiPatra