Gautam Gambhir gets a shock from Kolkata Knight Riders team as the team did not retained Gambhir. As soon as the news came out of releasing Gautam Gambhir from KKR. People showed their anger towards team owner Shahrukh Khan. People tweeted that, Gambhir might have been dropped because of his patriotism and his support towards Indian Army and poor people. Watch this video and find out, how people reacted on Social media over the news of releasing Gambhir from Kolkata Knight Riders in IPL 2018.
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर को टीम से रिलीज़ कर दिया गया. इस पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए गंभीर के प्रशंसकों ने शाहरुख़ खान को जमकर लताड़ लगाई है. गंभीर के समर्थकों ने कहा कि गंभीर की देशभक्ति के कारण शाहरुख़ ने यह रवैया अपनाया है. इसके अलावा लोगों ने कहा कि गंभीर देश की सेना को लेकर काफी भावुक है शायद इसलिए उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया. लोगों ने और क्या कहा, जानें इस वीडियो में.