Gautam Gambhir Retires, ShahRukh Khan's special message for Gautam Gambhir |वनइंडिया हिंदी

Views 256

With former India opener Gautam Gambhir announcing his retirement on Tuesday, Bollywood superstar and Kolkata Knight Riders owner Shah Rukh Khan took to social media to not only congratulate the former KKR skipper on an amazing journey on the cricket field, but also called him a special man. But the superstar had a word of advice for the man who took KKR to two titles in the cash-rich T20 league. SRK wrote: 'GautamGambhir Thank u for the love & leadership my Captain.U r a special man and may Allah always keep & happy…& u should smile a bit more'.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ गौतम गंभीर का सफर काफी शानदार रहा है। गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। मंगलवार को गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास की घोषणा की। केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान ने गंभीर के लिए एक इमोशनल मेसेज शेयर किया है। केकेआर ने भी गंभीर के लिए खास मेसेज शेयर किया। शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे कप्तान गौतम गंभीर आपके प्यार और लीडरशिप के लिए शुक्रिया। आप बहुत खास हैं और अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे और आपको थोड़ा और मुस्कुराना चाहिए।' गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था

#GautamGambhir #GautamGambhirretirement #Shahrukhkhanspecialmessage

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS