सुप्रीम कोर्ट में दोषी अक्षय ठाकुर की रिव्यू पिटीशन खारिज होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों का डेथ वारंट जारी नहीं किया. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से कहा कि वो दोषियों को नोटिस भेजकर बोले कि एक सप्ताह में सभी कानूनी राहत के विकल्प आजमा लें. नोटिस की समयसीमा अभी से शुरु होती है. पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि कोर्ट को डेथ वारंट जारी करना चाहिए. इस पर कोर्ट ने कहा, जब दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति खारिज करेंगे, उसके बाद ही डेथ वारंट जारी किया जा सकता है.