दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट से जुड़ी याचिका पर आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि 2012 दिल्ली गैंगरेप केस के दोषियों को एक नया नोटिस जारी करें, जिससे अगर वो दया याचिका दाखिल करना चाहते हैं तो कर सकें. कोर्ट ने कहा है कि डेथ वारंट जारी करने के मामले में अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी.