डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया गया। उसके बाद बाबा के समर्थकों ने हरियाणा सहित 5 राज्यों में जमकर उत्पात मचाए। हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। ठीक इसी तरह पहले भी रामपाल यादव और रामवृक्ष यादव के भक्तों ने भी उत्पीत मचाया था। देखिए विशेष शो 'अलार्म' में बाबाओं के भक्तों की गुंडागर्दी की पूरी कहानी।