Capitol Hill Trump Supporters Violence in US अमेरिकी लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन (parliament) की इमरात कैपिटल हिल (Capitol Hill) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समर्थकों ने बुधवार को जमकर हिंसा की। इस दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। वॉशिंगटन में हालात बेकाबू होता देख कर्फ्यू लगा दिया गया। ट्रंप के समर्थक जब अमेरिकी लोकतंत्र के प्रतीक कहे जाने वाले कैपिटल हिल बिल्डिंग में घुसे उस समय सांसद जो बाइडेन को आधिकारिक रूप से चुनाव में जीत की घोषणा करने की तैयारी कर रहे थे। ट्रंप समर्थक अचानक से संसद में घुसे और सुरक्षाकर्मियों को सांसदों को सेना के कैंप में ले जाना पड़ा। इस हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है और आईडी के जैसा एक विस्फोटक भी बरामद हुआ है। ट्रंप समर्थकों की हिंसा के बाद अब संसद भवन के अंदर बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और कार्यवाही अब फिर से शुरू हो गई है। उधर, ट्रंप के विरोधियों ने इसे गृहयुद्ध छेड़ने का प्रयास करार दिया है। इस बीच दुनियाभर के नेता इस हिंसा की आलोचना कर रहे हैं।
#CapitolHill #DonaldTrump #JeoBiden