CAA Protest: Delhi Police head constable was killed when protests against the controversial Citizenship Act turned violent in Jaffrabad on Monday. Ratan Lal was attached to the office of the Assistant Commissioner of Police, Gokulpuri.
दिल्ली में सोमवार सुबह क़रीब सात बजे दिल्ली के मौजपुर इलाके में लोग नागरिकता कानून के समर्थन में बैठे थे। इसके करीब तीन घंटे बाद मौजपुर चौक से 200 मीटर आगे कबीर नगर इलाके में इस कानून के विरोध में लोग सड़कों पर आ गए। इसके बाद दोनों पक्ष में झड़प हो गई।
#jafrabadviolence #caaprotest