The clash in Delhi during protests against the Citizenship Amendment Act has been criticized by AIMIM chief Asaduddin Owaisi. Asaduddin Owaisi said, I condemn the violence that took place in Delhi and the lives of police constables and others in it. When foreign guests are coming to the country and the way violence erupted during this period, it is a shame for the country.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में भड़की हिंसा की एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने इसकी आलोचना की है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में जो हिंसा हुई और उसमे पुलिस कॉन्स्टेबल और अन्य लोगों की जान चली गई, मैं उसकी निंदा करता हूं। देश में जब विदेशी मेहमान आए हुए हैं और इस दौरान जिस तरह से हिंसा भड़की वह देश के लिए शर्म की बात है।
#CAAProtest #AsaduddinOwaisi