उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले में इन दिनों फूलों की खेती पर ग्रहण लग गया है. फुल्लनपुर में होने वाली फूलों की खेती पर कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से किसानों में निराशा दिखाई दे रही है. लॉक डाउन के चलते कहीं पर शादी विवाह के आयोजन भी नहीं हो रहे हैं. जिसकी वजह से ये फूल खेतों में ही मुरझा जा रहे हैं.#Flowerfarming, #Coronavirus, #COVID-19