कानपुर नगर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जन सुविधा केंद्रों को आगामी आदेशों तक खोले जाने के निर्देश दिएहै ताकि जिन पात्र लोगों के राशन कार्ड बनने से रह गए हैं। वह लोग अपने राशन कार्ड बनवा सके। जिसके लिए संबंधित को निर्देशित किया जा चुका है। जहाँ तक हो सके लोग अपने मोबाइल से फार्म भर सकते है, यदि इसके बाद भी यदि समस्या आ रही है, तो जन सुविधा केंद्र में जाकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए जन सुविधा केंद्रों में अपने राशन कार्ड बनवाए।