जनपद शामली के कांधला इलाके में जंगल में बनी एक ट्यूबेल पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी बनी हुई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के पास से दवाई वह कुछ कागजात मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस शव की पहचान कराने में जुट गई है। दरअसल यह पूरा मामला जनपद शामली के कांधला इलाके का है कांधला कस्बे की पूर्वी यमुना नहर पटरी के पास जंगल में बनी एक ट्यूबेल पर स्थानीय नागरिकों द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई कि एक 45 व्यक्ति ट्यूबवेल पर काफी देर से पड़ा हुआ है सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जब व्यक्ति के पास जाकर जांच पड़ताल की तो व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया सूचना पर कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव का घंटों शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर शव की कोई भी पहचान नहीं होने पर होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने शव के पास से कुछ दवाइयों के पत्ते एवं कुछ कागजात मिले जिसके आधार पर पुलिस ने शव जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह का कहना है कि मृतक के पास से कुछ दवाइयों के पत्ते व कागजात मिले हैं, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक बीमार चल रहा था, फिर भी पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है, दवाइयों व कागजों के आधार पर पता कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।