इंदौर: पुलिस के मुताबिक भंवरकुआं पुलिस को सूचना मिली थी कि रीजनल पार्क वाले तालाब में एक व्यक्ति की लाश तैर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच तालाब में लाश तैरती देखी और उसके बाद एफएसएल टीम को सूचना दी। एफएसएल टीम ने लाश को बाहर निकलवाया व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया की युवक की लाश 4 दिन पुरानी है। हालांकि लाश को तैरते हुए यहां के कर्मचारियों ने भी देखा था लेकिन यहां पर मूर्ति विसर्जन भी की जाती है उसका समझ कर इन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। उसी के बाद पता चल पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या करके इसे यहां फेंका गया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।