गोरखपुर- पीपीगंज क्षेत्र के मानीराम बांध के पास घोलहवा गांव के पास बक्से के अंदर मिली अज्ञात महिला की लाश। हत्या कर बक्से में लाश को बंद कर नदी के पास झाड़ियों में फेंका। सीमा को लेकर कई थानों की पुलिस पहुंची। हत्या कर महिला के शव को लगाया गया ठिकाने। शव को कब्जे में लेकर पुलिस हत्यारो की तलाश में जुटी। बक्से में महिला का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी।