जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज गांव में मंगलवार की सुबह गांव निवासी दीनानाथ (30) पुत्र सुकई निषाद का शव घर के अंदर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला। जिसे देखते लोग सन्न रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पंचनामा के उपरांत पीएम के लिए भेज दिया।इस सम्बंध में गोसाईंगंज थाना प्रभारी हरीराम यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। शव की पीएम रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारणों का स्प्ष्ट पता चल पाएगा। बहरहाल तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है।