Kapil Dev gives himself a New Haircut during COVID-19 Lockdown, Photo goes Viral. A day after Sachin Tendulkar posted pictures of trimming his own hair amid the COVID-19 lockdown legendary all-rounder Kapil Dev's new look was revealed on Twitter where he is seen posing with a shaved head.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था बाहुबली। इस फिल्म में कटप्पा नाम का एक किरदार था। कटप्पा के सिर पर बाल नहीं थे और बड़ी दाढ़ी-मूछों के साथ उनका लुक बहुत अलग लग रहा था। अब ऐसा ही कुछ लुक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी अपनाया है। हालांकि, कपिल देव चश्मे के साथ-साथ सूट-बूट वाले कटप्पा लग रहे हैं। कपिल देव का ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है।
#KapilDev #KapilDevNewLook #KapilDevHaircut