Virat Kohli gets support from Kapil Dev even after not winning any ICC Tournaments | वनइंडिया हिंदी

Views 215

Kapil Dev has said that Team India is doing well under the captaincy of Virat Kohli. In 1983, Dev had become the first captain to lead Team India to a World Cup victory. 28 years later, MS Dhoni joined the elite list when he led the Men in Blue to a title victory in the 2011 World Cup. "There is no pressure on the current Indian team, in my opinion, they are doing well, it's not like that you need to win a World Cup to be called a good team.,” he told ANI. Kohli led the team in 2019 WC. Under him, India made it to the semi-final of the tournament, where they lost to New Zealand. In total, India have played two major ICC tournaments under him.

1983 का विश्वकप भारत ने कपिल देव की कप्तानी में जीता था. और यहीं से भारतीय क्रिकेट का नक्शा हमेशा के लिए बदल गया. क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी और देश का बच्चा-बच्चा भारत के लिए खेलने का सपना देखने लगा. विश्वकप जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है. और बतौर कप्तान विश्वकप जीतना तो बड़ी बात हो जाती है. आप हमेशा के लिए अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा लेते हैं. कपिल देव और धोनी सबसे बड़ा उदाहरण हैं. विराट कोहली इस समय भारत के कप्तान हैं. और सभी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी भी करते हैं. एक विश्वकप में भारत की कप्तानी कर चुके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने की है. पर अब तक टीम इंडिया को कोहली कोई आईसीसी टूर्नामेंट्स नहीं जीत पाए हैं.

#ViratKohli #KapilDev #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS