Virat Kohli is a one of the fittest captain among other cricket team. Since he took over the captaincy of team India he was very clear with the concept of being fit for every players. He is fitness freak. Recently while attending a program Kapil Dev compared Virat Kohli with former board president Jagmohan Dalmiya. He said that Jagmohan Dalmiya had played an important role in uplifting Indian cricket team. Whereas Virat Kohli sets new standard of fitness for the players in team. What Kapil Dev said, find out in this video.
कपिल देव ने एक कार्यक्रम को सम्बोधित करने के दौरान मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना पूर्व बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से की है. उन्होंने डालमिया का ज़िक्र करते हुए कहा कि डालमिया ही वह शख्स है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को अपने संघर्षों के बूते पर एक नए मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया और आज कप्तान विराट कोहली है जो खिलाड़ियों से तय फिटनेस मानक पर खरा उतरने की सख्त मांग करते हैं. कपिल देव ने आगे कहा कि हर कप्तान अपनी एक खासियत लेकर आता है, जानें क्या है पूरा मामला.