निर्भया के दोषियों की बेचैनी जेल के अंदर अब बढ़ती दिखाई दे रही है। जैसे जैसे20मार्च नजदीक आ रही है,चारों दोषी बेचैन हो रहे हैं। निर्भया का एक गुनहगार मुकेश दिल्ली कोर्ट में फटकार के बावजूद उसी याचिका को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गया है। निर्भया के दोषी मुकेश ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। पटियाला हाउस कोर्ट ने मुकेश की उस याचिका को खारिज किया था,जिसमें दावा किया गया था कि निर्भया के गैंगरेप वाले दिन तो वह दिल्ली में था ही नहीं। दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को दोषी के वकील को फटकारा था। कहा गया कि अदालत का समय कीमती है,इसे चतुराई से इस्तेमाल करना चाहिए।