Nirbhaya Case Latest Update निर्भया के गुनहगारों की अंतिम इच्छा

Patrika 2020-04-07

Views 0

निर्भया गैंगरेप केस( Nirbhaya Gangrape Case )के चारों गुनहगारों की फांसी की तैयारी शुरू हो गई है। तिहाड़ जेल( Tihar Jail )प्रशासन ने गुनहगारों को नोटिस जारी करके उनकी अंतिम इच्छा( Last Wish )के बारे में पूछा है। जेल प्रशासन ने गुनहगारों से कई सवाल भी पूछे हैं.दरअसल जेल मैन्युअल के मुताबिक,सजा-ए-मौत की सजा पाए कैदियों से फांसी से पहले उनकी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा जाता है और उनकी इच्छा को पूरा कराया जाता है। गुनहगारों से जेल प्रशासन ने पूछा कि1फरवरी को तय उनकी फांसी से पहले वह अपनी अंतिम मुलाकात किससे करना चाहते हैं?उनके नाम अगर कोई प्रॉपर्टी या बैंक खाते में जमा कोई रकम है तो उसे किसी के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं?या किसी को नॉमिनी बनाना यानी किसी को वारिस बनाना या नामजद करना चाहते हैं?कोई वसीयत करना चाहते हैं?कोई धार्मिक या मनपसन्द किताब पढ़ना चाहते हैं? 16दिसंबर2012की उस रात इन गुनहगारों ने चलती बस में निर्भया के साथ गैंगरेप किया था और उसके साथ इतनी बर्बरता की थी कि इस गैंगरेप और हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में2014में कोर्ट ने इन चारों को फांसी की सजा सुनाई थी। पहले उन्हें22जनवरी को फांसी के लिए डेथ वारंट जारी किया गया था लेकिन नए सिरे से जब दोबारा डेथ वारंट जारी हुआ तो उसमें एक फरवरी सुबह छह बजे का दिन तय किया गया। जानकारी इस बात की भी मिली है कि चारों में से एक ने अपनी जिंदगी खत्म होने के डर से खाना छोड़ दिया है जबकि दूसरा भी कम खाना खा रहा है। जेल अधिकारियों से पता चला है कि चारों में से एक विनय ने दो दिनों तक खाना नहीं खाया था। लेकिन बुधवार को इसे बार-बार खाना खाने के लिए कहा गया तो थोड़ा खाना खाया। इन चारों को फांसी तिहाड़ की जेल नंबर3में दी जाएगी.आइये आपको बताते हैं कि फांसी के लिए क्या-क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है। फांसी से पहले दोषी कैदियों के परिवार के सदस्यों,रिश्तेदारों और दोस्तों को जेल सुपरिटेंडेंट की आज्ञा से उनसे मिलने की इजाज़त दी जाती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS