Nirbhaya Case Latest Update Tihar Jail के कैदियों ने की Mukesh की जमकर पिटाई!

Patrika 2020-04-08

Views 1

निर्भया केस ( Nirbhaya Gangrape Case ) के दोषी मुकेश ( Mukesh ) की तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) में कैदियों ने पिटाई कर दी है। दोषी मुकेश के वकील ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में सनसनीखेज खुलासा करते हुए भी दावा किया कि जेल में उनके मुवक्किल मुकेश की पिटाई की गई। उन्होंने कहा कि उसे कई बार कई तरह से पीटा गया है। उसे पहले दिन से ही जेल में मारा गया है और पांच साल से वह डर से सो नहीं पाया है। जब भी वह सोता है तो उसे उसकी मौत के और पिटाई के सपने आते हैं। इस मौके पर उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता ने न्यायाधीशों से विनती करते हुए कहा कि गुनाह से नफरत करें, गुनहगार से नहीं।

#NirbhayaCase #Mukesh #TiharJail

इस दौरान सीजे तुषार मेहता ने कहा कि कई बार फांसी की सजा पाए दोषी की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है,ऐसे में तब फांसी नहीं दी जाती है लेकिन मुकेश की मानसिक स्थिति ठीक है। यह अलग बात है कि दया याचिका पर राष्ट्रपति का फैसला अंतिम माना जाता है, इसके बावजूद मुकेश ने फांसी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से रहम की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS