Nirbhaya Case Latest Update: जानिए चारों दरिंदों के पुतलों को Tihar Jail में फिर क्यों दी गई फांसी ?

Patrika 2020-04-08

Views 67

साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड ( Nirbhaya Gangrape Case ) ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था. जहां निर्भया के गुनहगार लगातार फांसी से बचने के लिए पैंतरेबाजी कर रहे हैं. वहां तिहाड़ उन्हें फांसी देने की तैयारियों में जुटा है. इन्हीं तैयारियों में एक बार फिर तिहाड़ में इन दोषियों के पुतलों को फांसी पर लटकाया गया. जेल ( Tihar Jail ) प्रशासन ने यह जानकारी दी... अधिकारियों ने बताया कि दोषियों को फांसी देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों का परीक्षण करने के लिए जेल अधिकारियों द्वारा तीसरी बार पुतलों को फांसी दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि ये पूरी प्रकिया सोमवार को दोपहर में की गई और अगले कुछ दिनों तक इसे दोहराया जाएगा. कैदियों के वजन के अनुसार बोरों में गेहूं और बालू भरकर पुतले बनाए गए थे. फांसी से पहले उसमें इस्तेमाल होने वाली चीजों की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं. तीन दिन के बाद जल्लाद को भी बुला लिया जाएगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS