कोरोना वायरस भारत में कैसे फैल रहा और ये कैसे जानलेवा बन सकता है इसका एक ताजा उदाहरण अब आगरा से सामने आया है। इस मामले के सामने आने के विभाग स्वास्थ्य विभाग के होश उड़े हुए हैं। एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर लोग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं,वहीं आगरा में एक ऐसा केस सामने आया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। आगरा की एक महिला इटली में पति के साथ हनीमून मनाकर बेंगलुरु वापस लौटी। वापस आने पर पति कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया तो महिला को भी आइसोलेट किया गया,लेकिन अपनी और हजारों लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए न सिर्फ वह आइसोलेशन से बाहर निकली बल्कि पहले फ्लाइट से दिल्ली और फिर ट्रेन से आगरा अपने मायके जा पहुंची। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के होश उड़े हुए हैं और महिला के ट्रैवल रूट को ट्रेस किया जा रहा है। बता दें कि इस महिला को भी कोरोनावायरस की पुष्टि8तारीख को ही जांच में हो चुकी है।