निर्भया गैंगरेप( Nirbhaya Gangrape Case )के दोषी खुद को फांसी से बचाने की हरसंभव कोशिश में लगे हैं....दोषियों के वकील ने दोबारा पटियाला कोर्ट( Patiala House Court )का रुख किया है....वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि ितहाड़ जेल( Tihar Jail )ने अबतक उन्हें कुछ कागजात नहीं दिए हैं,जिसकी वजह से क्यूरेटिव और मर्सी पिटिशन दाखिल करने में देरी हो रही है...बता दे कि कि निर्भया के दोषियों को पहले22जनवरी को फांसी होनी थी,लेकिन फिर नई तारीख तय करते हुए1फरवरी का दिन फाइनल किया गया है.....